जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
शहर में साइबर बदमाशों का शिकार आए दिन एक न एक शख्स हो रहा है. अब फिर बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर साइबर बदमाशों ने आजादनगर ओल्ड पुरूलिया रोड के रहने वाले मो. शाहबुद्दीन के खाते से 79 हजार रुपये उड़ा लिये. साइबर बदमाशों का शिकार होने का आभास होने पर शहाबुद्दीन सीधे बिष्टुपुर साइबर थाने में पहुंचे और घटना के संबंध में मामला दर्ज कराया.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. शिकायत में शहाबुद्दीन ने बताया कि 11 अगस्त को उनकी मोबाइल पर बिजली बिल बकाया होने संबंधी एक मैसेज आया हुआ था. मैसेज देखकर उन्होंने उसी नंबर पर कॉल बैक किया. बात करने पर बोला गया कि वह बिजली विभाग का अधिकारी बोल रहा है. इसके बाद ही शहाबुद्दीन उसके झांसे में आ गये.
साइबर बदमाशों ने शहाबुद्दीन को अपने झांसे में लेकर टीम व्यूवर एप डाउनलोड करने को कहा. इसके बाद उनका और उनकी पत्नी के दो खाते से 79 हजार रुपये कट गये. खाता से रुपये कटने का मैसेज मोबाइल पर नहीं आया. इस कारण से शहाबुद्दीन को इसकी जानकारी समय पर नहीं मिल पायी. घटना के संबंध में साइबर थाने में 12 अगस्त को शिकायत की गयी थी, लेकिन थाने में 24 अगस्त को मामला दर्ज किया गया है.
Exploring world