जमशेदपुर Charanjeet Singh
विज्ञापन
उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना रोड संजीवनी पथ निवासी पूनम मिश्रा के घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी कर ली गई. घटना बीती रात की बताई जा रही है. घटना के वक्त पूनम अपने घर पर मौजूद नहीं थी.
आज सुबह जब वह घर की साफ- सफाई करने पहुंची तो देखा की घर का ताला टूटा हुआ है और घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. पूनम ने बताया कि पति और उनके दो बेटे सूरत में रहते है, वह घर पर अकेली रहती है. बारिश के बाद बाढ़ का पानी उनके घर में घुस गया था जिस कारण वह रात को सोने के लिए रिस्तेदार के घर पर चली गई थी. आज सुबह जब वह वापस आई तो पाया की घर में चोरी हो गई है. चोर अपने साथ नकद के अलावा जेवर और कीमती सामान ले गए है.
विज्ञापन