डेस्क रिपोर्ट: बिहार में सत्ता परिवर्तन होते ही भाजपा- जदयू के सुर- ताल बदल गए हैं. भाजपा नेता से लेकर विधायक और केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर हमलावर हैं. कोई नीतीश को गंजेड़ी कह रहा है तो कोई गिरगिट. कोई अमरलत्ती कह रहा है तो कोई एक परजीवी पेड़.
वैसे भाजपा में बड़बोले नेताओं की लंबी फेहरिस्त हैं, सभी के अपनी डफली अपने राग हैं. वैसे भाजपाइयों का जुबानी जंग हो और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह चुप रहे ऐसा हो ही नहीं सकता है. बिहार के हाजीपुर में भाजपा के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधते हुए तीखे हमले किए हैं. उन्होंने सीएम नीतीश की तुलना अमरलत्ता (एक प्रकार का परजीवी वनस्पति) से करते हुए यहां तक कह डाला कि नीतीश दूसरे के भरोसे जीते है. उन्होंने कहा दूसरे का रस चूस कर खुद को फैलाने वाले अमरलत्ती का पेड़ है नितीश कुमार.
उन्होंने सीएम नीतीश की तुलना सांप और गिरगिट से करते हुए कहा वे देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो बगैर पूर्ण बहुमत के मुख्यमंत्री बनते रहे हैं. सत्ता के सहयोगियों को धोखा देकर सत्ता में बने रहने के लिए वे किसी भी दल के साथ जा सकते हैं. उन्होंने दावा किया कि नितीश की मुख्यमंत्री के रूप में यह अंतिम पारी है. हालांकि केंद्रीय मंत्री ने सीएम नीतीश पर जुबानी हमला लालू- तेजस्वी द्वारा दिये गए बयानों को ही आधार बताते हुए किया और कहा हमने (भाजपा) ने अंतिम समय तक उनका साथ दिया, ताकि उन्हें कोई गिरगिट, सांप या चाचा पलटू राम न कहे….
आप भी सुनें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने क्या कहा
video