खरसावां: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत खूंटपानी के भोया निवासी बारी पूर्ती को दो लाख रूपया का बीमा मिला है. खूंटपानी के भोया गांव में संचालित बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक श्याम गागराई द्वारा उन्हें चेक दिया गया.
श्री गागराई ने बताया कि खूंटपानी के भोया निवासी बारी पूर्ती की पत्नी स्वगीय विमला पूर्ती प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना करा चुकी थी. फलतः बीमा का लाभ उनके पति को प्राप्त हुआ.
इस बीमा को दिलाने मे भोया संकुल संगठन का सहयोग काफी सराहनीय रहा. ज्ञात हो कि अभी तक भोया क्लस्टर मे भोया संकुल संगठन के सहयोग से कुल 6 पीड़ित परिवार को बारह लाख रुपए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति और सुरक्षा बीमा के अंतर्गत लाभ दिला चुका है. जबतक बीमा का लाभ नहीं मिल जाता है. तब तक वैसे कुल चार पीड़ित परिवार को इंश्योरेंस सपोर्ट फंड के तहत बीस- बीस हजार रुपए का तत्काल सहायता रूप मे भोया संकुल संगठन के द्वारा दिया जा चुका है. विदित हो कि इंश्योरेंस सपोर्ट फंड पीड़ित परिवार को 18 महिने के लिए ब्याज मुक्त दिया जाता है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा का चेक सौपने के दौरान भोया संकुल संगठन की दीदियां, सामुदायिक समन्वयक मुन्ना कुमारी, बीपीओ मेरी मुंडू और प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक ग्रेगोरी तिग्गा आदि मौजूद थे.