आदित्यपुर: सरायकेला खरसावां जिला का कुख्यात अपराधी कर्मी कृष्णा गोप भले इन दिनों सलाखों के पीछे है, लेकिन उसकी गतिविधियां कम नहीं हुई है. अपने गुर्गों के माध्यम से वह सक्रिय है.
इसका खुलासा तब हुआ जब आरआईटी पुलिस को इसकी भनक लगी. हालांकि आरआईटी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत संकोसाई रोड नंबर 5 महावीर कॉलोनी, खड़िया बस्ती निवासी उदय प्रताप सिंह के लिखित शिकायत पर तफ्तीश शुरू किया. शिकायतकर्ता ने कृष्णा गोप एवं अन्य के विरुद्ध रंगदारी मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी.
video
विज्ञापन
इस क्रम में पुलिस ने रोहित लोहार और निखिल महतो को बर्गीडीह असंगी से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील खान ने बताया कि दोनों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपराध कर्मी कृष्णा गोप के नाम पर रंगदारी मांगे जाने का जुर्म कबूल कर लिया है. उन्होंने बताया कि रोहित लोहार का आपराधिक इतिहास रहा है. इनके पास से एक सैमसंग मोबाइल और रंगदारी के रूप में वसूले गए पांच हजार रुपए जप्त किए गए हैं.
बाईट
मोहम्मद तंजील खान (थाना प्रभारी आरआईटी)
Exploring world
विज्ञापन