गया (Pradeep Kumar Singh) अहिन्दू प्रवेश निषेध वाले गया के विष्णुपद मंदिर में सीएम के साथ मंत्री इसराईल मंसूरी के प्रवेश के बाद मचा बवाल थमने का नाम नही ले रहा है. अब इस प्रकरण में जदयू भी सामने आ गयी है.
उस दिन सीएम के साथ रहने वाले जदयू के प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह ने कहा है कि जानबूझकर परंपरा तोड़ने की मंशा नही थी. मंत्री इसराईल मंसूरी सीएम के साथ पीछे- पीछे अंजाने में ही मंदिर में प्रवेश कर गए. इसकी जानकारी न तो सीएम को थी और न ही अन्य लोगों को. उन्होंने मंदिर प्रबंधन समिति को इसके लिए जिम्मेवार मानते हुए कहा कि अब ये लोग अपनी गलती का ठीकरा दूसरे के माथे पर फोड़ रहे हैं.
video
मंदिर प्रबंधन समिति के लोग यह कह रहे हैं कि मैं स्थानीय हूं और उस समय वहां मौजूद था, तो मुझे इस पर ध्यान देना चाहिए था. लेकिन मैं इन लोगों से पूछना हूं कि प्रबंधन समिति का आखिर कार्य क्या होता है ? उन्हें देखना चाहिए था की पूजा के लिए मंदिर के अंदर कौन आ रहा है ? और किस तरह से आ रहा है ?
उन्होंने बीजेपी का बिना नाम लिए कहा कि एक पार्टी इस मामले को वेबजह तूल देकर धार्मिक उन्माद पैदा कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को जानकारी होनी चाहिए कि संविधान में कहीं भी जाने का अधिकार सबको है. उन्होंने कहा कि विष्णुपद मंदिर प्रबंधन समिति सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर बताती है कि यह वेदी है, लेकिन अब इसे मन्दिर बता रही है. ऐसे लोगों को सोच समझकर बयानबाजी करनी चाहिए.
बाईट
चंदन कुमार सिंह (जदयू प्रदेश महासचिव सह सदस्य बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड)