जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
परसुडीह थाना इलाके के कीताडीह गड़ीवानपट्टी में केंद्रीय विद्यालय के सामने मंगलवार की दोपहर पुलिस ने मो. गफ्फार के अड्डे में छापामारी की. इस छापामारी में पुलिस ने चूस्ता के घर से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर जब्त किया है. पुलिस की कारर्वाई से वहां हड़कंप मच गया.
ब्राउंन शुगर का धंधा करने वाले तो बच निकले, लेकिन उसमें सहयोग करने के मामले में पुलिस ने दो महिला समेत तीन को धघर दबोचा. सभी को हिरासत में लेकर पुलिस थाना ले गई है. उनसे पूछताथ की जा रही है.
परसुडीह थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा छापामारी का नेतृत्व कर रहे थे. गुप्त सूचना पर उन्होंने यह कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि अब तक की यह बड़ी रेड है. उनसे पूछताछ की जा रही है. संभवतः पुलिस बुधवार को मामला का खुलासा करेगी.
गफ्फार का बेटा, पत्नी व अन्य गिरफ्त में
सूचना है कि छापेमारी के क्रम में गफ्फार तो नहीं मिला, लेकिन उसका बेचा अबिद और पड़ोसी चूस्ता की पत्नी, हसमत की पत्नी पुलिस के हाथ लगे हैं. चूस्ता के घर में ही गफ्फार द्वारा ब्राउन शूगर को रखा जाता था.
कई अवैध गतिविधियां होती हैं संचालित, रेलवे क्वार्टरों पर भी कब्जा
गड़ीवान पट्टी में गफ्फार के जिस अड्डे पर पुलिस ने छापामारी की है वहां कई अवैध गतिविधियां संचालित होती है. ब्राउन शुगर, गांजा, शराब, जुआ अदि धंधे संचालित होते हैं. सूत्र बताते हैं कि गफ्फार को कुछ पुलिस वालों का संरक्षण भी प्राप्त है. इसके अलावा रेलवे के क्वार्टरों पर भी कब्जा कर रखा गया है. उन्हें भाड़े पर चलाया जाता है. रेलवे जमीन पर खटाल की अड़ में यह अवैध धंधे संचालित किए जाते हैं. जिला पुलिस के साथ अरपीएफ का भी उसे संरक्षण रहता है. परसुडीह थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा की इस कार्रवाई से वहां हड़कंप मचा हुअ है.