राजनगर (Pitambar Soy) सरायकेला जिले में indianewsviral.co.in की खबर का असर हुआ है. जहां राजनगर हाट में वृक्ष के नीचे तिरपाल तान कर जीवन गुजर बसर कर रहे असहाय बुजुर्ग दंपत्ति की खबर प्रकाशित होने के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आई.
मंगलवार को पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक सावन सोय, स्थानीय मुखिया राजो टूडू एवं कुड़मा पंचायत के पूर्व मुखिया सुराय मुर्मू ने पहुंचकर बुजुर्ग दम्पति अनिल राणा एवं बसंती राणा को दो पीस तिरपाल मुहैया कराया. साथ ही दोनों को सूखा राशन भी उपलब्ध कराया गया.
देखें indianewsviral की खबर
rajnagar-elderly-couple-suffering उम्र के आखिरी पड़ाव पर बुजुर्ग दम्पत्ति को बेटियों ने अकेला छोड़ा, बारिश से टूटा मकान वट वृक्ष व तिरपाल बना आशियाना video https://indianewsviral.co.in/rajnagar-elderly-couple-suffering/
सावन सोय ने कहा कि समय समय पर आकर इनकी स्थिति की जानकारी लेते रहेंगे. बुजुर्ग दम्पति को सरकार से पेंशन और राशन मिल रहा है. इधर आज ही जुगसलाई से बुजुर्ग दम्पति की एक बेटी खबर पाकर आई थी और देख कर चली गई है. जानकारी मिली है कि इनकी दो बेटियां जुगसलाई में और एक आदित्यपुर में रहती है. एक अन्य का कोई पता नहीं चला है.