Jamshedpur आदित्यपुर: शनिवार को आए प्रलयंकारी बाढ़ से प्रभावित हुए आदित्यपुर राम मड़ैया बस्ती के करीब 200 से अधिक प्रभावित लोगों को स्वयंसेवी संगठनों की मदद लगातार मिल रही है. इसी क्रम में सोमवार को सामाजिक संस्था वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी के युवाओं दारा करीब 200 पीड़ित परिवारों के बीच खाने- पीने की समाग्री बांटी गयी.
विज्ञापन
साथ ही वहां के रहने वाले विभिन्न परिवारों की और जरूरतों की चीजो को जाना गया, ताकि उसके अनुसार उन्हें आगे भी मदद पहुंचाई जा सके. राहत कार्य मे शामिल राजकुमारी, हरि सिंह राजपूत, अजय कुमार, चंदन, संदीप, गगनदीप, सुखविंदर, अंकित, ऋषभ, अरुण, सिद्धक, अभिषेक, नीलेश, व अन्य शामिल थे.
Exploring world
विज्ञापन