जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
बर्मामाइंस पुलिस ने ट्रक से बैट्री और रेल इंजन से रेलिंग चोरी के दो अलग अलग मामलों में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पहले मामले में कैरेज कॉलोनी के मो. फारुख को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ इसके पहले बर्मामाइंस थाने में कुल तीन मामले दर्ज है. सभी मामले चोरी से संबंधित ही है. पहला केस 23 अगस्त 2021 को दर्ज किया गया था. इसी तरह से 19 नवंबर 2021 को दूसरा केस और तीसरा केस 22 मई 2022 को दर्ज किया गया था.
जिस मामले में फारूक को जेल भेजा गया है वह 21 मई 2022 का है. बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के डनलप मैदान में घटी थी. यहां से 8 चोरों ने मिलकर 5 पीस बैट्री की चोरी की थी. घटना के बाद पुलसि ने चार चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसमें अन्य चार फरार हो गये थे. जांच के क्रम में थाना प्रभारी राजू को इनपुट मिला कि फारूख भी बैटरी चोरी में शामिल था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार करते हुए सोमवार को जेल भेज दिया गया.
दूसरा मामला
बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के रेलवे गड्ढ़ा लाइन से रेल इंडन का रेलिंग की चोरी हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने फरार आरोपी मो. अरमान उर्फ अरमान बच्चा को सोमवार को गिरफ्तार किया है. अरमान बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी मुस्लिम बस्ती का रहने वाला है. थाना प्रभारी राजू के अनुसार घटना 23 अगस्त 2021 को घटी थी. घटना को तीन लोगों ने अंजाम दिया था. घटना के संबंध में टाटा कंपनी के अवर सुरक्षा निरीक्षक की ओर से मामला दर्ज कराया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने फरार एक आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इसके पहले पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेजा था.
गिरफ्तार आरोपी अरमान बच्चा के खिलाफ पहले से ही बर्मामाइंस थाने में दो मामला दर्ज है. दोनों मामला चोरी के ही है. घटना के बाद से ही अरमान बच्चा फरार चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन