कुकड़ू: सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के तिरूलडीह शहीद चौक एवं शहीद अनिल गोप के पैतृक गांव चौड़ा में सोमवार को शहीद अनिल गोप की नौंवी पुण्य तिथि मनाई गई.


विज्ञापन
भारतीय जनता पार्टी ईचागढ़ प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता अनिल गोप की नौंवी पुण्यतिथि पर भाजपा नेत्री सारथी महतो तथा ईचागढ़ विधान सभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरूलडीह में शहीद अनिल गोप के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया.
वहीं उनके पैतृक गांव चौड़ा जाकर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा परिवार के लोगों के साथ मिले. मौके पर भारत चंद्र महतो, सांसद जिला प्रतिनिधि मदन सिंह सरदार, वरीय भाजपा नेता बलराम महतो, प्रयाग महतो, खोगेन महतो, चांडिल प्रखंड उप प्रमुख रामकृष्ण महतो, सच्चिदानंद महतो, दीपक देव महतो आदि उपस्थित थे.

विज्ञापन