जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
मानगो में एक बार फिर सर पर दस्तार सजाये फरिश्तों ने मानगो में बाढ़ प्रभावितों को खिचड़ी का लंगर घर- घर पहुंचा कर अपना समाजिक दायित्व निभाया. जमशेदपुर की नदियां खरकई और स्वर्णरेखा का जल स्तर बढ़ने से तटीय और निचले स्थानों में रहने वाले लोगों के घर जलमग्न हो जाने के कारण बेघर हुए लोगो को एक बार फिर फरिश्तों के रूप में सिख युवकों ने मदद कर इंसानियत को जीवित रखा.
रविवार को गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो के समस्त कमेटी सदस्यों ने मानगो नगर निगम और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सहयोग से मानगो के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर वाहनो के माध्यम से खिचड़ी का लंगर जन- जन तक पंहुचाया. बाढ़ प्रभावित बस्तीवासी ससमय मदद पाकर भावुक हो गये. उनकी भीगी आंखों में पीड़ा साफ देखी जा सकती थी.
मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह पूरे दल बल के साथ राहत कार्य में जुटे थे. उन्होंने बताया कि आज दिन में उन्हें मानगो नगर निगम और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अधिकारियों ने उन्हें फोन के मार्फत लंगर सेवा लगाने हेतु सहयोग के लिए निवेदन किया था. मानगो कमेटी ने बिना समय गवाएं लंगर तैयार करवाकर प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत पंहुचाया. इस दौरान मानगो के सिख युवकों का काफिला प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में ज़ाकिरनगर, ओल्ड पुरुलिया रोड, गौड़ बस्ती, चाणक्यपुरी, रामनगर, श्यामनगर और अन्य क्षेत्रों में खिचड़ी के लंगर की सेवा की. महासचिव जसवंत सिंह जस्सू ने बताया कि युवकों ने टीम बनाकर राहत कार्य किया जिसमें कुल पांच टीमों का जत्था अलग- अलग तटीय और निचले हिस्से के प्रभावितों की मदद को जमे रहे. सुबह से शुरू हुआ राहत कार्य देर शाम तक चलता रहा.
राहत कार्य को सफल बनाने में भगवान सिंह की अगुवाई में जसवंत सिंह जस्सू, हरविंदर सिंह जमशेदपुरी, गुरप्रताप सिंह, कुलवंत सिंह, जगजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, भगत सिंह, हीरा सिंह, अमृतपाल सिंह, इक़बाल सिंह, जसबीर सिंह, चरणजीत सिंह समेत अन्य ने सराहनीय भूमिका निभाई.