गम्हरिया (Charanjeet Singh)
गुरु घर की निष्काम सेवा करने वाले गम्हरिया निवासी सरदार वरियाम सिंह (85 वर्ष) का हृदय गति रुक जाने से रविवार को देहांत हो गया वे. अपने पीछे पत्नी विमला कौर, पुत्र भूपेंद्र सिंह, पुत्री परमजीत कौर का भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं.
वह सारी उम्र गम्हरिया गुरुद्वारा में निष्काम सेवा करते रहे हैं. उनकी सेवाओं को ध्यान में रखते हुए समूह संगत द्वारा उनके आवास से पार्वती घाट तक अंतिम संस्कार पूरे रास्ते शब्द कीर्तन होता रहा. शव यात्रा में झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह, गम्हरिया गुरुद्वारा के प्रधान डॉ अमरजीत सिंह, टेल्को गुरुद्वारा के अजीत सिंह, अकाली दल के गुरदीप सिंह, जरनैल सिंह, सतवंत सिंह, जस्सा सिंह, भूपेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, मनजीत सिंह बलदेव सिंह, सिख नौजवान सभा के प्रधान जगजीत सिंह कलसी, स्त्री सत्संग सभा की माता करतार कौर, प्रधान राजेंद्र कौर, समेत कई अन्य गणमान्य लोग शामिल थे. गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान डॉ अमरजीत सिंह ने बताया कि उनकी स्मृति में 23 अगस्त को श्री अखंड पाठ रखा जाएगा जिसका समापन 25 अगस्त को होगा और दोपहर 1:00 बजे अंतिम अरदास गम्हरिया गुरुद्वारा साहिब में होगी.