सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला एवं आसपास के इलाकों में शुक्रवार से शुरू हुए मूसलाधार बारिश के कारण शनिवार को जिले की सभी प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी. जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया हजारों लोग इससे प्रभावित हुए कई गांव का जिला से संपर्क टूट गया.
सबसे ज्यादा तबाही चांडिल डैम के विस्थापित गांव में देखी गई. जिला प्रशासन द्वारा अबतक आदित्यपुर, कपाली, सरायकेला नगर पंचायत, ईचागढ़ के जलमग्न क्षेत्रों से लगभग 1600 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. इस कार्य में जिला प्रशासन की टीम के साथ स्थानीय, बचाव दल व जनप्रतिनिधि पूरी रात मुस्तैदी से जुटे रहे.
उधर शेल्टर होम में प्रभावित लोगों के लिए खिचड़ी, दूध के साथ सूखा खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है. इसके अलवा क्षेत्र में प्रभावित लोगो के बीच चूड़ा, चीनी, ब्रेड, केला इत्यादि का वितरित किया गया है.
हालांकि रविवार को मौसम साफ है. सभी प्रमुख नदियों के जलस्तर में तेजी से गिरावट हो रही है. लोग नफा- नुकसान का आकलन में जुटे हुए हैं. राजनीति भी चरम पर है. आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. सरायकेला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ प्रभावित क्षेत्रों में डटी हुई है. उपायुक्त अरवा राजकमल खुद प्रभावित क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर रहे. हैं. उपायुक्त के निर्देश पर राहत और बचाव टीम युद्ध स्तर पर अपने-अपने क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. बता दें कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के लिए अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल की देखरेख में चांडिल डैम क्षेत्र में सम्बन्धित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलधिकारी. सरायकेला नगर क्षेत्र में कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला, अंचलधिकारी.
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र मे अपर नगर आयुक्त आदित्यपुर एवं अंचलधिकारी गम्हरिया एवं कपाली नगर परिषद क्षेत्र में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं अंचलाधिकारी चांडिल द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर प्रभावित लोगों को रेस्क्यू करा सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं. उपायुक्त द्वारा लगातार सभी परिस्थितियों पर गहन निगरानी रखी जा रही है.
उपायुक्त द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आश्रय गृह/शेल्टर होम के लिए चूड़ा, गुड़ की सप्लाई करने के निर्देश दिए गए हैं. किसी भी आकस्मिक परिस्थिति के लिए एम्बुलेंस तैयार तैयार रखा गया है. पीसीआर के माध्यम से भी लोगों को सुरक्षित स्थानों में शरण लेने की अपील की जा रही है. किसी जलमग्न स्थान में कोई परिवार या व्यक्ति फंसे हों तो डायल 100 पर भी राहत बचाव के लिए सम्पर्क करने की अपील की गई है. उपायुक्त ने प्रभावित क्षेत्र के लोगो के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जो इस प्रकार है.
नगर पंचायत सरायकेला
कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला- +918825186896
अंचलधिकारी सरायकेला – +917091275285
नगर निगम आदित्यपुर
अपर नगर आयुक्त नगर निगम आदित्यपुर – +919472709270
अंचलधिकारी गम्हरिया – +919430144892
नगर परिषद कपाली
अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल – +918002969234
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद कपाली
+916202912882/+919905655858
अंचलधिकारी चांडिल – +919990448851
ईचागढ़ / चांडिल
अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल – +918002969234
प्रखंड विकास पदाधिकारी इचागढ़ – +919905706914
अंचलधिकारी इचागढ़ – +919608030955
देखें तस्वीरों के आईने में रेस्क्यू ऑपरेशन