जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
मानगो स्वर्णरेखा नदी के तराई में बने हुए सभी सुलीइस गेट रखरखाव के अभाव में क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिसके कारण जिस उद्देश्य से सुलीइस गेट बना था वह उद्देश्य पूरी तरह विफल हो गया. मानगो के कुंवर बस्ती, शांति नगर एवं संकोसाई के श्यामनगर में बना हुआ सुलिइस गेट रखरखाव के अभाव में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
किसी भी गेट का फाटक का चाभी घुमाने से नीचे नहीं गिर रहा है. नदी का जल स्तर थोड़ा भी बढ़ जाने के कारण नदी का पानी सुलिइस गेट के ढांचे के नीचे से बस्ती में प्रवेश कर जा रहा है. आज सही समय में श्याम नगर का सुलिइस गेट बंद नहीं हो पाने के कारण पूरा शंकोसाई का रामनगर एवं श्यामनगर जलमग्न हो गया, जिससे सैकड़ों घरों में नदी का पानी प्रवेश कर गया और लोगों को लाखों का नुकसान हुआ. सुलिइस गेट के निर्माण और रखरखाव करने वाले विभाग के कारण लोगों का खामियाजा भुगतना पड़ा. विकास सिंह ने कहा कि इसकी शिकायत जल संसाधन विभाग और नगर विकास के सचिव को करूंगा.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन