राजनगर (Pitambar Soy) लगातार 24 घंटों से हो रही तेज बारिश से राजनगर के विभिन्न हिस्सों में जलजमाव की स्थिति बन गई है. लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
वहीं राजनगर बाजार के समीप साहू कॉलोनी में लगभग दर्जनों घरों में बारिश का पानी घुस गया और बाढ़ की स्थिति बन गई है. राजनगर जुगसलाई मुख्य मार्ग पर साहू कॉलोनी में सड़क के दोनों किनारे ड्रेन निर्माण किया गया है. परंतु ड्रेन से पानी का निकासी बंद है. जिस कारण ड्रेन का पानी सड़क किनारे बसे घरों में घुस कर रहा है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां हर बार बारिश में नाले का पानी घर मे घुस जाता है और ड्रेन का पानी निकासी वाले जगह पर जमीन मालिक अपनी रैयती जगह पर कोयला डास्ट गिरवा कर भर दिया गया है. जिससे बुधवार साप्ताहिक हाट के पानी का भी निकासी नहीं हो पा रहा है.
शुक्रवार की शाम से हो रही तेज बारिश की वजह से साहू कॉलोनी के दर्जनों घर परिवार के लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी का सामना एक बुजुर्ग दशरथ सरदार (भोस्को) को सामना करना पड़ रहा है. उसके घर के अंदर बाहर पूरा जलमग्न हो गया है. रात से ही घर के सदस्य घर के अंदर घुसा पानी को निकालने में लगे है.
इधर लोगों की समस्या को देखते हुए बीस सूत्री अध्यक्ष धर्मा मुर्मू बीडीओ से मिले और साहू कॉलोनी में जल निकासी की मांग की. इसके बाद बीडीओ के निर्देश पर राजनगर पंचायत की मुखिया राजो टुडू एवं उनके पति सामुराम टुडू ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी की व्यवस्था की और जलजमाव को निकालने के प्रयास में लगे. हालांकि पूरी तरह जल निकासी नहीं हो पा रहा था. वहीं स्थानीय लोग प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए. इसका स्थायी समाधान निकालने की मांग कर रहे है. वहीं इस मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष धर्मा मुर्मू, राजनगर पंचायत के मुखिया पति समोराम टुडू समेत स्थानीय नागरिक उपस्थित थे.
video