सरायकेला (Rasbihari Mandal) लगातार दो दिनों से हो रहे मूसलाधार बारिश से कोलाबिरा एवं आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है. सरायकेला- आदित्यपुर मार्ग में कोलाबिरा के समीप रेलवे अंडरब्रिज में सड़क पर भारी जलजमाव से राहगीरों का चलना दूभर हो गया है.
वाहन चालकों को सड़क दिखना बंद हो गया है जिससे वहां से गुजरने में लोगों को काफ़ी परेशानी हो रही है. ऐसे में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है. स्थानीय समाजसेवी रंजीत बारिक एवं सुषेण मार्डी ने शनिवार को एक संयुक्त बयान जारी करते हुए मीडिया से कहा कि सड़क बनने के बाद से ही लगातार इस तरह की समस्याएं आती रही हैं.
अंडरब्रिज के नीचे सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी गोकुल कृष्ण कंस्ट्रक्शन ने निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बरती है जिससे इस तरह की परिस्थिति उत्पन्न हुई है. अंडरब्रिज के नीचे ड्रेनेज सिस्टम बिल्कुल फेल है. ऐसे में हुए जलजमाव से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है.
उन्होंने कंस्ट्रक्शन कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द ही अगर अंडरब्रिज के नीचे ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त नहीं किया गया तो कंपनी के विरुद्ध उपायुक्त से लिखित शिकायत की जाएगी.
देखे video
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन