जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
लगातार हो रही बारिश व तेज हवा को लेकर जमशेदपुर शहर के गैर कंपनी इलाके में बिजली आपूर्ति रात से ही ठप है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. बिजली नहीं होने से सारे दिनचर्या के काम ठप हो गए हैं.
एक ओर कहा जाये तो जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है. इसे लेकर जिला प्रशासन भी गंभीर है. आम जन के लिए प्रशासन ने सहयोग की अपील की है. प्रशासन का कहना है कि जमशेदपुर के बड़े हिस्से में जहां ओवरहेड वायरिंग सिस्टम के जरिए बिजली की आपूर्ति की जाती है. बिजली आपूर्ति बाधित हुई है.
लगातार हो रही बारिश एवं तेज हवा के बहाव से कई पेड़ की शाखाएं ओवरहेड लाइन पर गिर गई हैं. कुछ 33 केवी और 11 केवी लाइनों में इंसुलेटर भी पंक्चर हो गए हैं. बिजली विभाग की टीम पर्याप्त मानवशक्ति के साथ बिजली आपूर्ति की बहाली के लिए काम कर रही है लेकिन लगातार बारिश के कारण काम बुरी तरह बाधित है. जिला प्रशासन जनसाधारण से सहयोग की अपील करती है.