सरायकेला: (Pramod Singh) क्षेत्रीय गौड़ समाज महालिमोरूप के तत्वावधान में सरायकेला प्रखंड के मुरूप पंचायत अंतर्गत जगन्नाथपुर गांव के रांगाटांड मैदान स्थित श्रीकृष्ण मंदिर परिसर में भव्य जन्माष्टमी मेला का उद्घघाटन मुख्य अतिथि गौड़ सेवा संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष चतुभुर्ज बारिक एवं विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय महासचिव पितोवास प्रधान व केन्द्रीय कोषाध्यक्ष चीनीवास प्रधान ने संयुक्त रुप से पूजा अर्चना व फीता काटकर किया.
संबोधित करते हुए बारिक ने कहा कि जिस प्रकार भगवान राम को सेतु बांधने के लिए रास्ता दिया था, उसी प्रकार तूफान से भरी हुई यमुना नदी ने वासुदेव जी को उस पार जाने के लिए रास्ता दिया. श्री कृष्ण के प्रथम जन्मदिन पर यशोदा और नंद महाराज ने पुन: उत्सव आयोजित किया तब से संपूर्ण भारतवर्ष में आज भी हर वर्ष भाद्र महीने की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी उत्सव मनाया जाता रहा है. उन्होंने कहां कि श्री कृष्ण ने मिट्टी खाई कि नहीं यह जानने के लिए जब माता यशोदा जी ने कृष्ण का मुंह खोल कर देखा तो उसके मुख से समस्त ब्रह्मांड का दर्शन हुए. श्री कृष्ण का नंद गौड़ के घर लालन- पालन हुआ था, जिसे देखते हुए गौड़ समाज के लोग उन्हें अपने इष्ट देव के रूप में पूजते हैं. वहीं विशिष्ट अतिथि पितोवास प्रधान ने श्री कृष्ण जी के जन्म पर आधारित एवं श्री कृष्ण कौन है? उन पर प्रकाश डालते हुए सतयुग से चला आ रहा, वर्तमान कलयुग में कौन कृष्ण है? उसे व्याख्यान करते हुए अपने विचार प्रकट किए. श्री कृष्ण की पूजा अर्चना को प्रत्येक गौड़ परिवारों में किया जाना उचित ठहराया. उन्होंने श्री कृष्ण को सच्चे मन से पूजने एवं उनके मार्गदर्शन पर चलने का आव्हान भी किया. केन्द्रीय उपाध्यक्ष सह पूजा कमेटी के अध्यक्ष नीलसेन प्रधान ने क्षेत्र के लोगों से अपील किया कि आपके मनोरंजन हेतू बिजली झूला, नाव, मिक्की माउस, घोडा़ गाडी, मनिहारी, घर गृहस्थी से जुडी़ सामग्री, विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों के स्टॉल व दुकानें लगी है. मेले में पहुंच कर इसका लाभ उठा सकते हैं. सभा को अभिमन्यु गोप, काशीनाथ प्रधान, रूपन प्रधान, अशोक गोप, सुशील प्रधान, प्रह्लाद गोप, कृष्ण प्रधान एवं अन्य सम्मानित अतिथियों ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन देवीदत्त प्रधान ने किया वहीं अतिथियों का स्वागत कृष्ण कुमार प्रधान ने स्वागत भाषण देकर किया. अंत में अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन हेमसागर प्रधान ने किया. उद्घाटन मौके पर पूजा आयोजन समिति के सचिव नागेश्वर प्रधान, गोपीनाथ प्रधान, जगन्नाथ प्रधान विजय प्रधान, शंभुनाथ प्रधान बसंत प्रधान, विष्णु प्रधान, अजीत प्रधान, मुकेश प्रधान एंव अन्य सैकडो़ सम्मानित लोग उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन