जमशेदपुर (Charanjeet Singh) शहर व आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटे से हो रहे रुक-रुक कर बारिश और तेज हवाओं से शहरी जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है. लगभग 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रहे हवा के साथ हो रहे बारिश से शहर के कई सड़कों के किनारे जगह- जगह पेड़ गिरने से शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगी है.
वैसे किसानों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है. उधर शहर की दोनों प्रमुख नदियां खरकई और स्वर्णरेखा के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है. जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. निचले इलाके के लोगों को अलर्ट जारी कर दिया गया है. बाढ़ की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. मौसम विभाग की अगर मानें तो अगले 24 घंटे तक इसी तरह से बारिश की संभावना बनी हुई है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन