सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला के जगन्नाथपुर स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में क्षेत्रीय गौड़ समाज महालिमोरूप के तत्वावधान में भक्तिभाव से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पूजा- अर्चना किया जा रहा है. शुक्रवार सुबह से ही जगन्नाथपुर के श्रीकृष्ण मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा चल रही है, जिसमें दूरदराज व आसपास के सैकड़ो भक्त श्रद्धालु पूजा के लिए पहुंच रहे है.
भक्त श्रद्धालुओ द्वारा श्रीकृष्ण की पूजा- अर्चना कर अपने परिवार व क्षेत्र के सुख शांति व समृद्धि की मंगलकामना की गयी. जानकारी हो कि यहां भगवान श्रीकृष्ण की कई प्रतिमाएं स्थापित कर देवसभा का रूप दिया गया है, जो आकर्षण का केंद्र है. मंदिर परिसर में रात 8 बजे भव्य मेला का उद्घाटन होगा जो 22 अगस्त तक चलेगी.
पूजा अर्चना के उपरांत भक्तों के बीच महा प्रसाद का वितरण किया जाएगा. जन्माष्टमी पूजा सह मेला के सफल संचालन में क्षेत्रीय गौड़ समाज के सभी पदाधिकारी व सदस्यों के साथ स्थानीय लोगो का सराहनीय योगदान रहा है.