सरायकेला (Pramod Singh) खरसावां थाना क्षेत्र के दलाईकेला में तीन दिनों पूर्व रामसिंह सोय उर्फ नटरू की हत्या के मुख्य अभियुक्त दुबराय सोय उर्फ डबरू को खरसावां पुलिस ने खरसावां- चाईबासा मुख्य मार्ग के बोडड़ा चौक से गुरुवार शाम गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने अभियुक्त की निशादेही पर रामसिंह सोय उर्फ नटरू हत्याकांड में इस्तेमाल कुदाली को भी बरामद कर लिया है.
गिरफ्तार अभियुक्त ने आमदा पुलिस को दिये बयान के अनुसार मंगलवार दोपहर 2 बजे दलाईकेला गांव के इमली पेड़ के नीचे दुबराय सोय उर्फ डबरू (36), पिता-मोसो सोय सहित तीन लोग आपस में हंसी-मजाक कर रहे थे. तभी दलाईकेला निवासी रामसिंह सोय उर्फ नटरू (35), पिता-गंजलाल सोय कहीं से हड़िया पीकर लौट रहा था. रामसिंह सोय को लगा कि दुबराय सोय एवं उसके साथी उसे देखकर हंस रहे हैं. इसी बात को लेकर रामसिंह सोय उर्फ नटरू ने दुबराय सोय उर्फ डबरू को पीट दिया. ग्रामीणों ने किसी तरह समझा बुझाकर दोनों को अपने अपने घर भेज दिया. घर लौटने के क्रम में दुबराय सोय उर्फ डबरू ने राम सिंह सोय उर्फ नटरू को देख लेने की धमकी दी. मारपीट से गुस्साए अभियुक्त दुबराय सोय ने 16 अगस्त की रात रामसिंह सोय के घर में घुस कुदाल से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के वक्त रामसिंह सोय घर पर अकेला था. बुधवार सुबह किसी ग्रामीण से लिफ्ट लेकर अभियुक्त फरार हो गया. गुरुवार शाम आमदा ओपी प्रभारी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने खरसावां-चाईबासा मुख्य मार्ग के बोडड़ा चौक से उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.