सरायकेला Pramod Singh सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पानी की सप्लाई सही तरीके से नहीं आने को लेकर भाजपा सरायकेला नगर महामंत्री के नेतृत्व में भाजपाइयों ने सैकड़ों मोहल्ला वासियों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा.
जिसमें भाजपा नगर महामंत्री सुमित चौधरी ने बताया कि सरायकेला शहरी क्षेत्र में अप्रैल-मई माह गर्मी के मौसम के दौरान पीने का पानी की घोर समस्या खासकर थाना चौक, कालूराम चौक , कंसारी टोला ,बस स्टैंड क्षेत्र में हो रही थी. जिसका उपायुक्त पेयजल विभाग ,बिजली विभाग और सरायकेला नगर पंचायत में पत्राचार एवं मुलाकात कर समस्या का समाधान का प्रयास किया गया था. शिकायत पर मंत्री चंपई सोरेन ने भी मामले को संज्ञान में लिया था. इसी पानी की समस्या के कारण स्थानीय लोगों द्वारा सड़क जाम भी किया गया था. फिर से वही समस्या दुबारा कुछ दिनों से थाना चौक, कालूराम चौक ,बस स्टैंड क्षेत्र में पानी की समस्या हो रही है.
जानकारी के अनुसार पेयजल विभाग के द्वारा कालूराम चौक क्षेत्र में कुछ पाइप को बढ़ाने और जोड़ने की जानकारी मिली थी. उस दिशा में महीनों बीत जाने के बावजूद अभी तक किसी भी प्रकार का समाधान का प्रयास नहीं दिख रहा है.
सुमित चौधरी ने कहा विश्व चांद में और भारत-5 जी सर्विस शुरू करने की तैयारी कर रहा है, परंतु हम सरायकेला वासी पीने के पानी के लिए ही परेशान हैं और जूझ रहे हैं . उन्होंने जनहित में पानी की मूलभूत समस्या समाधान हेतु कालूराम चौक एवं थाना चौक में दो- दो सार्वजनिक पानी का नल लगवाने तथा इन क्षेत्रों में टैंकर द्वारा समय- समय पर जलापूर्ति करवाने आग्रह किया. पानी की समस्या को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष और नगर पंचायत उपाध्यक्ष से भी चर्चा की गई समस्या की गंभीरता को देखते हुए नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी ने तत्काल ही संवेदक को उस समस्या का समाधान हेतु कार्य जल्द से जल्द करने को निर्देश दिया. ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से भाजपा नगर अध्यक्ष बद्रीनारायण दरोगा,गणेश महंती, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष ललन सिंह, पूर्व भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष राजा ज्योतिसी सहित कई मोहल्ले वासी उपस्थित थे.