जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग को लेकर बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रांची स्थित स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास मे उनके आप्त सचिव ओमप्रकाश सिंह से मिलकर गुरुवार को एक मांग पत्र सौंपा.
सौपे गए मांग पत्र में पंसस सुनील गुप्ता ने कहा कि लगभग 10,000 से ज्यादा आबादी वाला बागबेड़ा कॉलोनी क्षेत्र में एक भी उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को सदर अस्पताल एवं एमजीएम अस्पताल जाना पड़ता है. इससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आपातकालीन स्थिति में मरीज को दूर ले जाने की स्थिति में दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है. इस कारण उप स्वास्थ्य केंद्र का खुलना अति आवश्यक है.
सारी बातों से अवगत होकर मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव ओमप्रकाश सिंह ने आवेदन को अग्रसारित किया. उन्होंने मंत्री बन्ना गुप्ता से अवगत कराकर यथाशीघ्र उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के अलावे बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, कृपाल सिंह, परमजीत सिंह पम्मे, परविंदर सिंह उपस्थित थे.