गम्हरिया (Bipin Varshney)
विज्ञापन
प्रत्येक साल की भांति इस साल भी छोटा गम्हरिया स्थित राधु होटल के पास सांपों की देवी मां मनसा पूजा श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है.
इस दौरान सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने निर्जला उपवास कर मां मनसा की पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की. मान्यता है कि मां मनसा से मन्नत मांगने पर वह पूरी होती है. शंकर मोदक ने बताया कि पूर्वजों के समय से यहां स्थापित मंदिर में पूजा का आयोजन किया जा रहा है. मंदिर की स्थापना स्व राधानाथ मोदक, राखोहरि मोदक व आदोरी मोदक ने की थी. पूजा के आयोजन में शंकर मोदक, दिवाकर मोदक, मनोरंजन मोदक, अशोक मोदक, अभिषेक मोदक, उज्जवल मोदक, सजल मोदक ने योगदान दिया.
विज्ञापन