जमशेदपुर Charanjeet Singh
विज्ञापन
रेल अधिकारियों और कर्मचारियों की तत्परता से एक दंपति को ट्रेन में छूटा पर्स वापस मिल गया. पर्स में नकदी और जेवर मिलाकर करीब 45 हजार रुपये की संपत्ति थी. टाटानगर आरपीएफ की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि विगत 16 अगस्त को कृष्णा भारद्वाज नाम के एक यात्री ने अपना पर्स ट्रेन में छोड़ दिया था.
पर्स में 1300 रुपये नकदी के साथ एक जोड़ी सोने की बाली और दो अंगूठियां थी. अधिकारियों और कर्मचारियों ने चेकिंग के दौरान इस पर्स को देखा और कृष्णा भारद्वाज को पर्स में मिले उनके नंबर पर संपर्क किया. 17 अगस्त को को कृष्णा भारद्वाज अपनी पत्नी के साथ आरपीएफ चौकी आये और पर्स और गहनों की पहचान की. उचित सत्यापन और पहचान के बाद पर्स और उसमें मिले रुपयों और जेवर को कृष्ण भारद्वाज और उनकी पत्नी सपना को सौंप दिया गया.
विज्ञापन