खरसावां- बडाबाम्बों में भाजपा नगर कमेटी एवं भाजपा प्रखंड कमेटी पश्चिमी भाग द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री सह सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई गई. भाजपा नेता- कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजलि दी.
मौके पर भारत सरकार के जनजातीय मामलों के केन्द्रीय मंत्री सह सांसद अर्जुन मुंडा के नगर एवं आवास विभाग के सांसद प्रतिनिधि सुशील सांड़गी ने कहा कि अलग झारखंड राज्य पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की देन है. केन्द्र में पहली बार भाजपा की सरकार का नेतृत्व करने वाले प्रधानमंत्री अटल जी ने भारत के विकास के साथ सुशासन स्थापित किये और विश्व स्तर पर भारत को नई पहचान दिलाई. जो हम सबके लिए प्रेरणा का स्त्रोत है.
इस दौरान भाजपाईयो ने कहा वाजपेयी जी के बताए गए मार्ग पर चलकर आगे बढना है और उनके सपनों को पूरा करने का संक्लप लिया. इस दौरान मुख्य रूप से नगर एवं आवास विभाग के सांसद प्रतिनिधि सुशील सांड़गी, स्वास्थ विभाग के सांसद प्रतिनिधि अमित केशरी, भाजपा प्रखंड कमेटी पश्चिमी भाग के अध्यक्ष प्रशांत कुमार महतो, सुधीर मंडल, प्रदीप प्रधान, प्रधानमाटी सोय, योगेंद्र मंहती, पोरेश प्रधान, राजेन प्रधान, परमेश्वर मुदी, अंजू तांती, पवन सिन्हा, नयन नायक, नंदु पाण्डे, जीतवाहन मंडल, उतम मिश्रा, तपन पटनायक, चुना कुमार दे, लाला दे, दीपक मंडल, संजीव रजक, राकेश साहु आदि उपस्थित थे.