खरसावां प्रखंड संसाधन केन्द्र में मंगलवार को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना पर प्रखंड स्तरीय आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संर्पन्न हुई. इस शिविर में सीआरपी, बीआरपी व संकुल स्तर पर दो- दो संयोजिका को प्रशिक्षण दिया गया. शिविर का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वचन लाल यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि मध्याह्न भोजन योजना का नाम बदलकर अब प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना हो गया है. विद्यालयों में जल्द ही यह योजना प्रारंभ होगी. योजना के क्रियान्वयन में कुछ बदलाव भी किए गए हैं, जिनके बारीकियों को सीख कर सभी प्रधान को बताए जाने की जिम्मेवारी आप सबों के जिम्मे दी गई है ताकि उन्हें नए स्वरूप में आए योजनाओं के क्रियान्वयन में दिक्कत न हो. उन्होने कहा कि योजना के तहत अब तक सामान की खरीदारी बाजार से नगद के रूप में की जाती थी. लेकिन अब यह व्यवस्था पूर्ण रूप से कैशलेस हो चुकी है. योजना के संचालन में खर्च की जाने वाली राशि का पीएफएमएस के जरिए डिजिटल रूप से भुगतान किया जाना है. इस दौरान जिला स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित पंकज कुमार महतो, सरोज कुमार मिश्रा, सिधु महतो, गायत्री देवी, चादमनी सोय ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि अब इस योजना में नगद राशि के निकासी नहीं होगी. अब सीएफएमएस के माध्यम से वाउचर के आधार पर दुकानदार के बैंक खाते में राशि हस्तांतरित होगी. उन्होने बताया कि यह योजना पूर्व के तरह ही मध्यान्ह भोजन योजना होगा. बस पैसों की लेनदेन केस के रूप में नहीं होगी. योजना में अब सब्जी नमक से लेकर तेल तक की खरीद कैश पेमेंट से नहीं होगी. खरीद डिजिटल मोड में की जाएगी. इस दौरान प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से ज्ञायती देवी, जयमनी महतो, विशेश्वर महतो, माधवी प्रधान, हेमवती पात्र, मनोज कैशरी, कलावती महतो, सावत्री बादिया, सुभाष प्रधान, विध्या महतो, बालमती सिजुई आदि उपस्थित थे.