चांडिल manoj Swarnkar बीते कुछ दिनों से हो रहे मूसलाधार बारिश के कारण चांडिल डैम में बढ़ते जलस्तर को लेकर मंगलवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने जल संसाधन विभाग के सचिव को एक ज्ञापन सौंपा है. मंगलवार को हरेलाल महतो के नेतृत्व में आजसू प्रतिनिधमंडल ने चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात की और अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से जल संसाधन विभाग के सचिव के नाम पर ज्ञापन सौंपा.
इस दौरान हरेलाल महतो ने अनुमंडल पदाधिकारी से कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण डैम का जलस्तर बढ़ने लगी हैं, गांवों में पानी घुसने की संभावना बढ़ गई हैं. इससे विस्थापितों में भय है. जल संसाधन विभाग के सचिव के नाम पर सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि चांडिल डैम का जलस्तर 180 मीटर से नीचे रखा जाय. वहीं, विस्थापितों को उनका बकाया मुआवजा राशि, नौकरी एवं संपूर्ण सुविधा दिया जाय. ज्ञापन में बताया गया है कि बीते साल चांडिल डैम का जल भंडारण 183. 20 मीटर तक रखे जाने करीब 32 गांव में पानी घुस आया था, जिससे हजारों विस्थापितों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा था और उन्हें लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा था.यह विभाग की लापरवाही के कारण हुआ जो अमानवीय था. हरेलाल महतो ने अपने ज्ञापन में यह भी बताया है कि सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना के अधिकारियों ने इस साल डैम का जल भंडारण 183 मीटर रखने का लक्ष्य रखा है. जिसके विरुद्ध 43 गांव के विस्थापितों को संपूर्ण मुआवजा एवं पुनर्वास सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव पारित किया गया था, जो कि अबतक पूरा नहीं हो पाया है। वर्तमान में उन प्रस्तावित 43 गांवों में लोग निवास कर रहे हैं.यदि विस्थापितों को संपूर्ण सुविधा बगैर डुबोया गया तो जनाक्रोश बढ़ने की संभावना है और विस्थापित आंदोलन पर उतरने को बाध्य होंगे, इसके लिए राज्य सरकार और विभाग जिम्मेदार होगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सचिन महतो, प्रवीण महतो, अजय महतो, लक्ष्मीकांत महतो, बिजय मोदक, सनत महतो आदि मौजूद थे.