जमशेदपुर (charanjeet singh)
जमशेदपुर पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो ठगों को देवघर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए ठगों का नाम सुधाकर कुमार और पवन कुमार बताया जा रहा है. दोनों मूलतः बिहार के गया के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से शहर के अलग- अलग थाना क्षेत्रों के लोगों से किए गए करीब 2.53 लाख ठगी मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर अलग-अलग बैंकों के कुल 70 एटीएम कार्ड, ठगी के पैसों से खरीदा गया कार, घड़ी, मोबाइल फोन, 9500 रुपए नगद बरामद किए हैं.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएससी प्रभात कुमार ने बताया कि इनके द्वारा लगभग 70 लाख रुपए की ठगी की गई है. शहर के तीन थाने में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने के मामले दर्ज की गई थी. जिसके बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. टीम ने बेहद ही प्रोफेशनल तरीके से मामले की तफ्तीश करते हुए दोनों देवघर से हिरासत में लेकर पूछताछ किया. जहां दोनों ने अपने अपने स्वीकारोक्ति बयान में ठगी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है.