जमशेदपुर (charanjeet singh)
बिष्टुपुर माधव सिंह मिडिल स्कूल में 76 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े पैमाने पर मनाया गया. मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह के कर कमलों से झंडोत्तोलन किया गया. इस मौके पर अपने संबोधन में सरदार शैलेंद्र सिंह ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देशवासियों को बधाई दी एवं सभी संप्रदाय के लोगों को एक साथ मिलकर देश के विकास एवं उन्नति के लिए कार्य करने का अनुरोध किया.
उन्होंने इस पावन अवसर पर उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. माधव सिंह स्कूल के अध्यक्ष जगजीत सिंह कंग ने अपने संबोधन में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस मौके पर स्कूल के उपाध्यक्ष हरचरण सिंह एवं पूर्व प्रधानाचार्य अनूप सोहनपाल ने भी संबोधित किया. इस मौके पर खास तौर से सलाहकार नवतेज सिंह, बिष्टुपुर गुरुद्वारा के प्रधान एवं स्कूल के सचिव प्रकाश सिंह, परसुडीह गुरुद्वारा के प्रधान रणजीत सिंह मट्ठारू, सुरजीत सिंह काले, सुखदेव सिंह पनेसर, हरविंदर सिंह, अमृतपाल सिंह मोनू, हरदयाल सिंह, हरजिंदर सिंह, मनवीर सिंह आदि कई लोग उपस्थित थे. मंच का संचालन पंजाब एजुकेशन सोसायटी के महासचिव एवं स्कूल के कोषाध्यक्ष अवतार सिंह सोय ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन स्कूल की प्रधानाचार्य रविंदर कौर ने किया.
जुगसलाई स्टेशन रोड गुरु नानक मिशन स्कूल
गुरुद्वारा साहब स्टेशन रोड जुगसलाई कमेटी द्वारा संचालित गुरु नानक मिशन स्कूल में 76 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े पैमाने पर मनाया गया. मुख्य अतिथि गुरुद्वारा के सीनियर मीत प्रधान नरेंद्र पाल सिंह भाटिया के कर कमलों से झंडोत्तोलन किया गया. इस मौके पर अपने संबोधन में नरेंद्रपाल सिंह ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देशवासियों को बधाई दी एवं सभी संप्रदाय के लोगों को एक साथ मिलकर देश के विकास एवं उन्नति के लिए कार्य करने का अनुरोध किया. विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह ने इस पावन अवसर पर उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान महेंद्र पाल सिंह भाटिया ने अपने संबोधन में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस मौके पर खास तौर से मुख्य सलाहकार हरदीप सिंह भाटिया, स्कूल सचिव बलबीर सिंह, नरेंद्र सिंह, रविंदर सिंह, परमजीत सिंह, हरजीत सिंह टिप्पू, रघुवीर सिंह आदि उपस्थित थे. मंच का संचालन स्कूल की प्रधानाचार्य हरजिंदर कौर ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन महासचिव कमलजीत सिंह ने किया.