राजनगर (Pitambar Soy) देश के 76वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर देश भर में आजादी का जश्न मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न संस्थानों में शान से तिरंगा फहराया गया. राजनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में निर्धारित समयानुसार प्रखंड प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू ने झंडोत्तोलन किया.
इस मौके पर उन्होंने राजनगर वासियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रखंड के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है. स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की बदौलत आज आजाद देश में हम सांस ले रहे हैं.
प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन करती प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू
इसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम, थाना परिसर में थाना प्रभारी चंदन कुमार यादव, बीआरसी परिसर में बीईईओ वसुंधरा कुमारी दास एवं कस्तूरबा ग़ांधी आवासीय बालिका में वार्डेन सरिता महतो ने झंडोत्तोलन किया.
थाना परिसर में झंडोत्तोलन करते थाना प्रभारी चंदन कुमार यादव
सीएचसी में झंडोत्तोलन करते प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम
झंडोतोलन करती बीईईओ
केजीवीबी में झंडोत्तोलन करती वार्डेन सरिता महतो
इस दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने देश भक्ति की गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अथितियों को मंत्र मुग्ध कर दिया. प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू ने कस्तूरबा विद्यालय की टॉपर छात्रा राखी मार्डी को सम्मानित किया. वहीं सिल्क पार्क श्यामनगर में बीडीओ डांगुर कोड़ा ने झंडोत्तोलन किया. झंडोत्तोलन कार्यक्रम में प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू, उपप्रमुख सुमना देवी, बीडीओ डांगुर कोड़ा, सीओ धनंजय कुमार, पीएम आवास समन्वयक सावन सोय, बीस सुत्री अध्यक्ष धार्मा मुर्मू, सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़, सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व प्रमुख विशु हेम्ब्रम, समाजसेवी कालीपद सोरेन, बीपीओ मनोज तियु, बीस सुत्री सदस्य नेम्बू महाकुड़, हीरालाल सतपथी, करमु पान, कांग्रेस नेता डोमन महतो, प्रकाश महतो, पप्पू राय, आजसू नेता दिलीप महतो, सागेन टुडू, भक्तु मार्डी, मुखिया राजो टुडू, मुनिराम हेम्ब्रम, जितराय मुर्मू, ब्रजेश कुण्टिया आदि कई लोग शामिल थे.
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं