राजनगर (Pitambar Soy) 14 अगस्त को देशभर में भाजपाइयों द्वारा देश बंटवारे की त्रासदी को याद करते हुए पूरे देश में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया. इसी के तहत राजनगर प्रखंड पूर्वी के मंडल अध्यक्ष खिरोद महतो के नेतृत्व में भाजपाइयों ने रविवार की संध्या हेंसल बाजार में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया और तिरंगा झंडा लेकर मौन जुलूस निकाला. जुलूस के दौरान किसी प्रकार का संबोधन नहीं और ना ही कोई नारा केवल मौन धारण करते हुए यात्रा निकाली गई. हाथों में विभाजन से सम्बंधित तस्वीरें और तख्ती लिए मौन यात्रा निकाली गई.
विज्ञापन
विज्ञापन