खरसावां प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 24 वर्षो की सेवा पूरी करने के बाद अंचल कार्यालय खरसावां के प्रधान लिपिक बंसत कुमार सिंह को भावभीनी विदाई दी गई. इसके साथ ही 27 वर्षो की सेवा पूरी करने के बाद पूर्व में सेवानिवृत जनसेवक फटीक चन्द्र मंडल को भी विदाई दी गई.
विगत 24 दिसबर 1998 को मंझारी प्रखंड से नौकरी शुरू करने वाले श्री सिंह नीमडीह, मैसो कार्यालय सरायकेला, स्थापना उप सहमार्ता सरायकेला, अनुमंडल कार्यालय सरायकेला एवं अंतिम समय में खरसावां में सेवा देते हुए 31 जुलाई 2022 को सेवानिवृत हो गये. जबकि सेवानिवृत जनसेवक श्री मंडल ने विगत 15 मई 1995 से नौकरी की शुरू किया था. उन्होने 27 वर्षो तक अपनी सेवाए देते हुए विगत 30 अप्रेल 2022 को सेवानिवृत हो गये. मौके पर प्रखंड बिकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि विदाई की बेला काफी कष्टदायक होती है. पर जो भी नौकरी में आता है सेवा पूरी कर सेवा निवृत होता है. नौकरी के बाद सेवानिवृत हो कर जीवन गुजारना कुछ कष्टप्रद होता है. लेकिन रिटायरमेंट का जीवन परिवार के प्रति समर्पित हो जाता है. उन्होने ने कहा कि दोनो का कार्यकाल बेहतर रहा. हमेशा अन्य कर्मियों को उनका मार्गदर्शन मिलता रहा. इनके कार्य की सराहना की गई. इस दौरान उन्हे उपहार देकर सम्मानित किया गया व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया. इस विदाई समारोह में प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, उपप्रमुख ज्योत्सना मंडल, बीडीओ गौतम कुमार, मुखिया सुनिता तापे, प्रधान सहायक ओम प्रकाश सिंह, अंचल प्रभारी प्रधान सहायक कामेश्वर पडिहारी, लिपिक प्रेमचांद सारंगी, प्रखंड समान्यवक पंकज कुभंकार, सहायक अभियता गणेश चन्द्र महतो, कनिया अभियता निरज सिन्हा, दीपक मुर्मू, जमाल अंसारी, बब्लु महतो, सीआई सर्वोत्तम कुमार, बीपीओ रानो बास्के, बीना बाकिरा, रविचन्द्र राम, अनिल तांती, मंगल तांती, मानिक चन्द्र महतो, मधुमति मिश्रा, धर्मदेव यादव, तारा रानी सिंह, श्याम सामड सहित प्रखंड-अंचल कर्मी काफी संख्या में उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन