जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
गुरु नानक मिडिल स्कूल के हेडमास्टर तथा विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े सरदार हरजीत सिंह के निधन पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गहरा शोक प्रकट किया है और इसे कोल्हान के सिख समाज के लिए कभी ना भरने वाली अपुरणीय क्षति बताई है.
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने कहा कि उनका समाज के साथ साथ गुरु घर में बड़ा योगदान रहता था. उनके भाई साकची गुरुद्वारा के महासचिव परमजीत सिंह काले, खुद स्व हरजीत सिंह गुरु घर के कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे. उन्होंने रविवार की दोपहर 12:00 बजे भुईयाडीह स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में अंतिम संस्कार में सभी गुरुद्वारा कमेटीयों को शामिल होने की अपील की है. साथ ही सीजीपीसी के पदाधिकारियों को भी शामिल होने को कहा है.
मुखे के अनुसार हरजीत सिंह का निधन सिख कौम के लिए और खासकर शिक्षा जगत के लिए भी बड़ी क्षति है. मुखे ने बताया कि शहर से बाहर होने के कारण परिवार के साथ दुख नहीं बांट सकते, लेकिन उनकी संवेदना सदैव परिवार के साथ रहेगी. उन्होंने वाहेगुरु से परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की अरदास की है.