जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
भारतीय स्वतंत्रता के 75वें वर्षगांठ पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. हर ओर देश की आजादी की धूम देखने को मिल रही है. लौहनगरी जमशेदपुर भी आजादी के अमृत महोत्सव को बहुत ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया
शनिवार को एग्रिको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान में भाजपा महानगर की ओर से भव्य देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया.
भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मुख्यरूप से शामिल हुए. देशभक्ति से ओतप्रोत देश की बहुरंगी सांस्कृतिक विविधता को समर्पित कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ स्वतंत्रता सेनानी एस राम साहू, शहर के वीर सपूत शहीद किशन दुबे की माता जगमाया देवी एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम में शहर के दर्जनों सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न स्कूलों के हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस दौरान शामिल छात्र-छात्राओं के भारत माता की जय, वंदे मातरम समेत अन्य देशभक्ति नारे से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान रहा.
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हम आजादी के अमृत महोत्सव को पूरे धूमधाम से मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं. इस साल 15 अगस्त के दिन देश को आजाद हुए 75 साल पूरे हो जाएंगे.
इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का आह्वान किया है, ताकि इस विशेष दिन को पूरे भक्तिभाव से मनाकर इसे यादगार बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि तिरंगा तिरंगा हमारी शान, हमारा गौरव और राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है, इसलिए गर्व के साथ हमें अपने घरों पर तिरंगा फहराना चाहिए और जिन महान स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान किया, उन्हें श्रद्धा के साथ स्मरण करना चाहिए. कहा कि इस तिरंगे और देश के सम्मान के लिए स्वतंत्रता संग्राम में अनगिनत वीर सपूतों ने संघर्ष किया और अपने प्राणों की आहुति दी.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल, जवाहरलाल नेहरू, चन्द्रशेखर आजाद, अशफ़ाक़ुल्लाह खां सहित अनगिनत राष्ट्रभक्तों ने हमें राष्ट्र के स्वाभिमान को सर्वोपरि रखने की शिक्षा दी है. उन्होंने झारखंड के आदिवासी वीर सपूतों को स्मरण करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में भगवान बिरसा मुंडा, तिलका मांझी, सिदो कान्हू, चांद-भैरव, वीर बुधु भगत, पोटो हो समेत सैंकड़ों वीर सपूतों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपना सर्वस्व बलिदान दिया है.
दास ने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवा पीढ़ी देश के वीर शहीद और आजादी के संघर्ष से परिचित होकर राष्ट्रनिर्माण हेत प्रेरित होंगे. कहा कि जिस तरह विविधताओं से भरे हमारे देश में अनेक भाषा, धर्म, खान- पान, रहन- सहन, रीति- रिवाजों के बाद भी हमारी एकता प्रदर्शित होती है, उसी प्रकार आज इस ऐतिहासिक मैदान में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से समाज के विभिन्न रंगों को समेटते हुए एक भारत-श्रेष्ठ भारत का भाव प्रदर्शित हो रहा है. उन्होंने झारखंड सहित जमशेदपुर वासियों से मां भारती की रक्षा में शहीद वीर सपूतों के स्मृति में 13 से 15 अगस्त तक अपने- अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा सम्मानपूर्वक लगाने की अपील की.
इन विद्यालयों के बच्चे हुए शामिल
एसडीएसएम स्कूल, डेफोडिल्स इंग्लिश स्कूल, हिंदुस्तान मित्रमंडल, सिदगोड़ा मध्य विद्यालय, पंजाब कन्या विद्यालय, हँसराज पब्लिक स्कूल, सीपी समिति, भालूबासा हरिजन मध्य एवं उच्च विद्यालय, सबुज कल्याण संघ, आदिवासी स्कूल सीतारामडेरा, स्काउट एंड गाइड.
इन समाज के लोगों की रही मौजूदगी
सिख समाज, भोजपुरी भाषा-भाषी समाज, नेपाली समाज, मुस्लिम समाज, नेपाली समाज, छत्तीसगढ़ी समाज, दक्षिण भारतीय समाज, ओड़िया समाज, बंग भाषी समाज समेत कई अन्य सामाजिक संगठन.
संस्कृति नृत्य की रही धूम
इससे पहले, झारखंड के प्रसिद्ध लोक गायक पद्मश्री मुकुंद नायक व उनकी टीम ने पारंपरिक नृत्य के साथ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान पर मनमोहक प्रस्तुति से सबक मन मोह लिया. वहीं, डेफोडिल्स इंग्लिश स्कूल, सबुज कल्याण संघ एवं सीपी समिति मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर प्रेरक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में पंजाबी कलाकारों ने जमकर भांगडा नृत्य किया जिससे मौजूद लोगों के कदम भी थिरकने लगे. भाजपा जमशेदपुर महानगर की ओर से स्कूली बच्चों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से स्कूलों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई. कार्यक्रम में स्वागत भाषण भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री राकेश सिंह ने किया.
ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में चंद्रशेखर मिश्रा, दिनेश कुमार, मिथिलेश सिंह यादव, रामबाबु तिवारी, भूपेंद्र सिंह, कुलवंत सिंह बंटी सिंह, कल्याणी शरण, बबुआ सिंह, राकेश सिंह, मंजीत सिंह, पप्पू सिंह, नीलु मछुआ, बोलटू सरकार, प्रेम झा, बिनोद कुमार सिंह, नारायण पोद्दार, मणि मोहंती, कौस्तव रॉय, गुरदेव सिंह राजा, कल्याणी शरण, खेमलाल चौधरी, अमरजीत सिंह राजा, धर्मेंद्र प्रसाद, संतोष ठाकुर, दीपक झा, ध्रुव मिश्रा, अजय सिंह, हेंमत सिंह, बबलू गोप, राजेश सिंह, प्रशांत पोद्दार, संजीव सिंह, अखिलेश चौधरी, मान्तु बनर्जी, प्रोबिर चटर्जी राणा, अशोक सामंत, नीलु झा, रशमि भारद्वाज, संतोष कुमार, पुष्पेंद्र मिश्रा, राकेश राय, मनोज श्रीवास्तव, कैलाशपति मिश्रा, हरकिशोर तिवारी, अभिमन्यु सिंह चौहान, मृत्युंजय यादव, अमिश अग्रवाल, तजेंद्र सिंह जॉनी समेत अन्य उपस्थित थे.