जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
बर्मामाइंस में रहने वाले टाटा स्टील के ट्रांसपोर्टर सत्यनारायण गोंड को डाकिया से दो पत्र मिले. पत्र के माध्यम से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी नहीं देने पर चाचा- भतीजा को जान से मार देने और बच्चों को अगवा कर लेने की धमदी दी गयी थी.
रंगदारों में विकास दुबे जगसलाई दुबे मुहल्ला का रहने वाला है, जबकि अवधेश कुमार गम्हरिया बास्को नगर का है. डाकिया ने बिष्टुपुर के डाकघर से निकला दो स्पीड पोस्ट 7 अगस्त को बर्मामाइंस लाइन नंबर 5 के रहने वाले सत्यनारायण गोंड को दिया था. लिफाफा खोलने पर देखा को दो राखी के साथ दो धमकी भरा पत्र भी है.
चाचा- भतीजा को दी जान से मारने की धमकी
पत्र में लिखा हुआ था कि अगर रंगदारी नहीं मिली तो चाचा और भतीजा को जान से मार देंगे. साथ ही लड़का- लड़की को भी अगवा करने की धमकी दी गयी. सत्यनारायण गोंड ने बताया कि उनका बेटा युवराज नायक 8 साल का है और तारापुर स्कूल गोलमुरी में पढ़ता है. बेटी 18 साल की है और बिष्टुपुर सेक्रेट हर्ट स्कूल में पढ़ती है. भतीजे के मोबाइल पर रिर्काडिंग किया हुआ छह मैसेज भी भेजा है, जिसमें जान से मार देने की धमकी दी गयी है.
*पहले चालक का काम करता था विकास*
सत्यनारायण गोंड ने बताया कि विकास पहले उनके यहां ड्राइवर का काम करता था. उन्हें रोजाना बैंक से 2 लाख रुपये निकालने की जरूरत पड़ती थी. तब विकास साथ में जाता था. एक बार वह रुपये लेकर भाग गया था. इसके बाद पता चला कि वह पुराना अपराधी है. इसके बाद उन्होंने छह माह पहले अपने यहां काम से हटा दिया.
छोटा गोविंदपुर में पूर्व मुखिया रह चुके हैं सत्यनारायण
सत्यनारायण ने बताया कि वे इसके पहले गोविंदपुर में रहते थे. वे इसके पहले मुखिया भी रह चुके हैं. टाटा स्टील में ट्रांसपोर्टर का काम उन्हें आदिवासी कोटा से मिला है. इसी से वे अपना घर परिवार चला रहे हैं. घटना के बाद से पूरा परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है. घटना के संबंध में बर्मामाइंस पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
बिष्टुपुर में मारपीट कर नकदी व चेन छिनतई, मामला दर्ज
मानगो थाना क्षेत्र के आजादनगर रोड नंबर 108 के रहने वाले मिस्बाहुल हक ने बिष्टुपुर थाने में मारपीट कर गले से सोने की चेन और नकद 3000 रुपये की छिनतई करने का एक मामला दर्ज कराया है. मामले में आरोपी धतकीडीह का शाहजी अरसलाण, अहसान, ओल्ड पुरूलिया रोड नंबर 19 का अफरीदी और जसरीन को बनाया गया है. घटना बिष्टुपुर के जमशेद बिल्डिंग के पास घटी थी. आरोपियों ने तलवार से हमला कर दिया था. घटना के बाद लोगों ने ही मिस्बाहुल को इलाज के लिये पहले एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया था. यहां पर उसकी हालत बिगड़ने पर टीएमएच रेफर कर दिया गया.
घटना मुहर्रम के दिन की है, लेकिन बिष्टुपुर पुलिस ने 11 अगस्त को मामला दर्ज किया है. मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा है. घटना में कितनी सच्चाई है इसकी जांच पुलिस कर रही है.