जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य समारोह स्थल में की जा रही तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार देर शाम जिला उपायुक्त विजया जाधव, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार गोपाल मैदान पहुंचे. इस दौरान एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन विशेष पदाधिकारी जेएनएसी संजय कुमार तथा जुस्को के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
जिला स्तरीय कार्यक्रम की भव्यता एवं बारिश को देखते हुए मैदान में आवश्यक उपाय किये जाने को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों ने मौके पर मौजूद एसओ जेएनएसी एवं जुस्को के प्रतिनिधि को साफ सफाई, जलभराव नहीं हो इसके लिए समुचित उपाय आदि करने के निर्देश दिये. गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में पूर्वा. 09:05 बजे झंडोतोलन किया जाएगा.
इस वर्ष परेड में 8 टुकड़ियां आरएएफ, डीएपी (महिला/पुरुष), जैप-6, होमगार्ड, एनसीसी (महिला/पुरूष ), स्कॉउट एंड गाइड शामिल हैं. 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा. निरीक्षण के दौरान मुख्य मंच, ग्राउंड, आगन्तुकों के बैठने की व्यवस्था की जानकारी वरीय पदाधिकारियों द्वारा ली गई.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन