खरसावां- कुचाई के कस्तूरबा गांधी आवासीय विधालयों में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्कूल स्वास्थ एवं कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. खरसावां में कार्यक्रम का उदघाटन खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार एवं कुचाई में चिकित्सा प्रभारी डा शिवचरण हांसदा द्वारा दीप प्रज्जलीप कर किया गया.
मौके पर श्री कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालयों की छात्राओं को स्वास्थ्य व पोषण के संबंध में उचित जानकारी देना, विद्यालयों में सुरक्षित पेयजल के उपयोग को बढ़ावा देना, विद्यार्थियों में प्रारंभिक बीमारियों का पता लगाना और उनका इलाज करना, विद्यार्थियों में कुपोषण व एनीमिया की पहचान करना तथा उसका उपचार करना है. इस दौरान बालिकाओं को विधालयों में किशोरो को स्वास्थ और पोषण के बारे जानकारी दी गई.
इसके अलावे किशोर- किशोरियों के बीच स्वस्थ व सकारात्मक व्यवहार को बढ़ावा देना, किशोर- किशोरियों में प्रारंभिक बीमारियों का पता लगाना और उसका इलाज करना, जिसमें प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र और अस्पतालों में उपयुक्त रेफरल के साथ कुपोषित और एनीमिया की पहचान, सुरक्षित पेयजल के उपयोग को बढ़ावा देना, किशोरियो में माहवारी सबंधित स्वच्छता व प्रबंधन की जानकारी देना, किशोर- किशोरियों के बीच योग और चिंतन को बढ़ावा देकर मानसिक रूप से स्वस्थ रखने की जानकारी दी गई. इसके पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं कुचाई कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं के साथ एक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. इस प्रभात फेरी में लगभग 150 छात्र सम्मिलित हुए. इस दौरान खरसावां चिकित्सा प्रभारी डाॅ विरांगना शिंकु, कुचाई में चिकित्सा प्रभारी डा0 शिवचरण हांसदा, बीईईओ वचन लाल यादव, बीईईओ कमलेश कुमार, डा0 सुशील कुमार, डा0 शुभाकर दास, बीपीओ नाथो महतो व पंकज महतो, आदित्य कुमार, नीलम हांसदा, लील प्रतिमा आदि शामिल थे.