खरसावां: रक्षाबंधन का त्यौहार सिर्फ भाई बहन की रक्षा और उनके अटूट संबंध का नहीं होता बल्कि इस दिन पूरी पृथ्वी पर हमारे और आपकी जिंदगी को जीवन देने वाले जितने भी तत्व है उन सभी की सुरक्षा का संकल्प हम सबको लेना चाहिए. इसी को चरितार्थ करते हुए खरसावां के गुरुकुल के विद्यार्थियों ने पर्यावरण सुरक्षा को लेकर पेड़- पौधो को राखी बांधकर बहनों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली.
उनकी यह मुहिम भले ही छोटी हो लेकिन इसके पीछे संदेश बड़ा है. मौके पर गुरुकुल के निदेशक गजेंद्र नाथ चैहान ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए हम लोगों ने यह शपथ ली है, कि हम लोग पेड़ लगाएंगे और पेड़ों को कटने से बचाएंगे. हमारी सारे ग्रुप मेंबर्स ने मिलकर यह राखियां बनाई हैं तथा पेड़ को राखी बांधी हैं. उन्होंने कहा कि पेड़ हैं तो ऑक्सीजन है, ऑक्सीजन है तो हम हैं, वरना कुछ भी नहीं. कोरोना में ऑक्सीजन की बहुत कमी हुई इसलिए आज हम हम लोग राखी बांधकर पेड़ को बचाने की शपथ लेते हैं. पेड़ पर्यावरण का संतुलन बनाए रखते हैं. इस दौरान मुख्य रूप से पंकज आदित्य, रोहित महतो, नितेश महतो, निर्मल महतो, विकास महतो, आकाश महतो, ऊषा महतो, सुषमा महतो, सुधा महतो, अनिमा महतो, रोहित पाल, विश्वजीत उपस्थित थे.