जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
जमशेदपुर में कचरा चुनने वाले बच्चों को हैवानियत का शिकार बनाकर उनके साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने वाले मो. हसन उर्फ लंगड़ा को अदालत ने दोषी पाया है. मामले की सुनवाई करते हुए गुरुवार को एडीजे-5 संजय कुमार उपाध्याय ने हसन को दोषी पाया है. अब इस मामले में अदालत 17 अगस्त को सजा के बिंदू पर सुनवाई करेगी.
मामला दिसंबर 2017 में तब सामने आया जब मानगो पुलिस ने थाना क्षेत्र में चोरी कर आतंक मचाने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया. इसमें से एक मो. हसन उर्फ लंगड़ा भी शामिल था. पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया.
पुलिस ने जब लंगड़ा से पूछताछ की तो यह जानकर उनके भी होश उड़ गए कि लंगड़ा बच्चों के साथ घिनौनी हरकत करता है. वह कचरा चुनने वाले बच्चों के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करता है. इस मामले में पुलिस ने एक 17 साल के नाबालिग के पूछताछ शुरू की जिसे हसन ने अपना शिकार बनाया था. बच्चे ने पुलिस को बताया था कि वह मानगो चौक स्थित एक होटल के बाहर सोता था तभी हसन उसके पास आया और उसके साथ गंदी हरकत की. वह ऐसा कई बच्चों के साथ कर चुका था.