राजनगर (Pitambar Soy) विगत दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से राजनगर प्रखंड अंतर्गत गोवर्धन गांव की असहाय महिला कौशल्य गोप के खपरैल मकान ढह गया है. जिससे उन्हें तत्काल राहत की जरूरत थी, जिसको लेकर बड़ा सिजुलता पंचायत की मुखिया निर्मला सरदार द्वारा जैसे ही स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी गई. मौके पर बीडीओ डांगुर कोड़ा के निर्देश पर तुरंत पीएम आवास के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सावन सोय तिरपाल और सुखा राशन के साथ पहुंचे और स्थानीय मुखिया दोनों ने मिलकर कौशल्य गोप की मदद की.
इस दौरान सावन सोय ने महिला की परिस्थिति को देखते हुए आवास का लाभ देने का आश्वासन दिया. इस दौरान सावन ने पाया कि महिला को पेंशन हो राशन मिल रहा है. साथ वहां मौजूद मीरा गोप को जबतक बारिश हो रही है अपने घर में आश्रय देने की बात कही. मौके पर मुखिया पति शंभु सरदार, मीरा गोप, रानी गोप, संतोषी गोप, रामराय मुर्मू उपस्थित थे.