जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बागजाता यूरेनियम प्रोजेक्ट में बुधवार देर रात बड़ा हादसा हुआ है. कार्य के दौरान चट्टान गिरने से 40 वर्षीय ठेका मजदूर फकीर हांसदा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. आक्रोशित मजदूरों ने खान प्रबंधक रोहित कुमार के कार्यालय के समक्ष शव को रखकर प्रदर्शन किया.
इस दौरान मजदूरों ने मुआवजा व यूसील में स्थाई नौकरी की मांग की.
मृत मजदूर भदूआ गांव का रहने वाला था. वह अजीत खान नामक ठेकेदार के अधीन काम करता था. घटना बीती रात दो बजे की है. घटना के बाद काम काज ठप हो गया है. सूचना के मुताबिक मुसाबनी थाना की पुलिस वहां पहुंच गई है. ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व जादूगोड़ा के प्लांट में भी दुर्घटना के बाद एक अस्थाई मजदूर की मौत हो गई थी और एक ठेका मजदूर जख्मी हो गया था. जिसका अस्पताल में अभी इलाज चल रहा है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन