चांडिल (Manoj Swarnkar) बुधवार को कुकडू प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ राकेश कुमार गोप ने स्वतंत्रता दिवस एवं प्रखंड क्षेत्र में चल रहे सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल संचालन को लेकर प्रखंड प्रमुख प्रतिमा बाला पातर, उप प्रमुख मो. एकराम एवं जनप्रतिनिधियों की मौजदूगी में एक समीक्षा बैठक की.
इस दौरान उन्होंने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, आईसीडीएस, जेएसएलपीएस, कृषि सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा की, और कार्य में तेजी लाकर ससमय योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान बीडीओ ने सभी जनप्रतिनिधियों को सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने को लेकर सहयोग की अपील की. वहीं उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से पीडीएस दुकान में राशन वितरण को लेकर निगरानी रखने की अपील की. साथ ही राशन वितरण में किसी भी तरह की अनिमिमिता होने पर इसकी सूचना देने की अपील की. इसके आलावे उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान और स्वतंत्रता दिवस को लेकर भी समीक्षा की. मौके पर प्रमुख प्रतिमा वाला पातर, उप प्रमुख मो. एकराम, प्रभारी सीडीपीओ कापू हांसदा, प्रभारी बीएओ लक्ष्मण महतो, जेई भोलानाथ महतो, जेई तुलसी कालिंदी, बीपीओ रामलगन उरांव, बीपीएम देवब्रत सिन्हा सहित प्रखंड क्षेत्र के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन