सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला में बुधवार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारा के साथ मोहर्रम का आखड़ा जुलुस निकाली गई. जानकारी हो कि सरायकेला बाजार स्थित इमामबाड़ा एवं राजबांध के इमामबाड़ा में मोहर्रम का आयोजन किया जाता है, जहां से आखाड़ा जुलुस भी निकाला जाता है.
सरायकेला में मंगलवार को दोनों इमाबाड़े में कर्बला के शहीदों के नाम पर फातेहा दरुद पढ़ा गया और बुधवार को लंगर का नज्म किया गया जिसमें काफी संख्या में लोगों ने शिरकत की. बुधवार को बाजार के इमामबाड़ा में अंजुमन इसलामिया कमेटी की ओर से आपसी भाईचारा के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में निहायत ही तुजको एहतेशाम के साथ हजरते सैयेदना इमामे अली जुलुसे हुसैनी निकाला गया.
दोनो इमामबाड़ा से निकले अखाड़ा जुलूस बाजार में आकर मिल गया और मुख्य सड़कों पर बस स्टैंड तक पहुंचे. जहां जुलुस में शामिल खिलाड़यों ने लाठी- डंडा, तलवार- भाला के साथ हैरत अंगेज करतब दिखाया. हैरत अंगेज खेल देखने को दर्शकों की भीड़ उमड़ी इसके बाद थाना परिसर होते हुये आखाड़ जुलूस वापस इमामबाड़ा जाकर निशान ठंडा किया. सरायकेला के अखाड़ा जुलुस में हिंदू- मुस्लिम का आपसी भाईचारा देखने को मिला, जिसमें लोग कंधे से कंधा मिलाकर जुलुस की रहनुमाई कर रहे थे.