खरसावां में संचालित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में रक्षाबंधन के अवसर पर विद्यालय में तरु भ्राता रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. विद्याथियों ने बारी- बारी से पौधों को राखी बांधकर पर्यावरण की रक्षा करने का प्रण लिया.
वहीं पर्यावरण की महत्ता के विषय में छात्र- छात्राओं को जानकारी दी गई. बताया गया कि जिस प्रकार रक्षाबंधन का त्यौहार बहन भाइयों को राखी बांधकर मनाती हैं एवं भाई उनकी रक्षा करने का प्रण लेते हैं. ठीक उसी प्रकार तरु भ्राता रक्षाबंधन के माध्यम से पौधों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है.
जिस प्रकार पेड़- पौधे हमारी रक्षा करते हैं. हम भी उनकी रक्षा को लेकर प्रतिबद्ध हों, ताकि हमारे पर्यावरण की शुद्धता को कायम रखा जा सके, और पृथ्वी की रक्षा की जा सके. इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने काफी जोश से भाग लिया, और पौधों को राखी बांधकर शपथ भी लिया.
मौके पर अशोका फाउंडेशन के डायरेक्टर सत्यनारायण प्रधान ने कहा कि रक्षाबंधन का महत्व एवं पर्यावरण का महत्व दोनों को किस प्रकार सम्मिलित कर हम रक्षाबंधन का त्यौहार मना सकते हैं. इसपर अपने विचार रखे एवं छात्र- छात्राओं का मार्गदर्शन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोका इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल कृष्ण कुमार, सारिका कुमारी, नीलम बाउरी, मनोरमा मिश्रा, अंजली कुमारी, ममता कुमारी, गौतम चंद्र दे, राजीव कुमार, बैछेंद्र प्रधान, कृष्ण चंद्र महतो, ओम प्रकाश कुमार, विवेक सतपति एवं प्रियरंजन उपस्थित रहे.