सरायकेला (Pramod Singh) जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने बुधवार को गूगल मीट के माध्यम से हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर ऑनलाईन मीटिंग की. उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त तक झंडा लगाना है.
इसके तहत जिले के निर्धन लोगो को प्रशासन द्वारा झंडा उपलब्ध कराया जाएगा. सभी लोग इस झंडे को 24 घंटे अपने घर पर लगा कर रख सकते हैं. उपायुक्त ने जिलेवासियो से अपील करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सभी अपने- अपने घरों मे तिरंगा अवश्य लगाए. बैठक में एसडीओ रामकृष्ण कुमार समेत सभी बीडीओ व अन्य जुड़े रहे.
बताया गया कि आदित्यपुर नगर निगम को 25000, सरायकेला नगर पंचायत को 4000,
कपाली नगर परिषद को 4000
चांडिल शहर के लिए 2000 एवं सभी प्रखंडों के पंचायतों के लिए प्रत्येक पंचायत को 500 झंडा आवंटित किया गया है.