गम्हरिया (Bipin Varshney) आदित्यपुर थाने में गम्हरिया आदर्श नगर निवासी रिंकू सिंह ने शिवपुरी कॉलोनी निवासी अरुण प्रभा मिश्रा के खिलाफ फर्जी जमीन विक्रय का दस्तावेज बनाकर 2.26 लाख रुपए धोखाधड़ी कर ठगने का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज कराया है. दर्ज कराए गए शिकायत के आधार पर रिंकू सिंह ने बताया कि अरुण प्रभा मिश्रा ने अपनी जमीन का विक्रम मेरे पक्ष में करने का आश्वासन देते हुए 23 जनवरी 2020 को एक एग्रीमेंट किया था, जिसमें उनसे 2. 16 लाख विभिन्न किस्तों में बैंक एवं चेक के द्वारा भुगतान किया गया था.
बताया कि उन्होंने मुझे आश्वस्त किया, कि जल्द से जल्द आदित्यपुर नगर पालिका से होल्डिंग नंबर प्राप्त कर संबंधित जमीन का रजिस्ट्री करा देगी. पैसे एग्रीमेंट की तिथि से आज तक कई बार उनके द्वारा आग्रह करने पर भी उन्होंने ना तो संबंधित जमीन का रजिस्ट्री मेरे पक्ष में किया और ना ही इस और कोई ध्यान दे रही है. बीते 16 मार्च 2022 को अपने अधिवक्ता द्वारा कानूनी नोटिस के माध्यम से भी अरुण प्रभा मिश्रा से आग्रह किया कि जल्द से जल्द संबंधित जमीन का निबंधन उनके पक्ष में करें, परंतु उन्होंने इस और कोई ध्यान नहीं दिया और ना ही कानूनी नोटिस का जवाब दिया, बल्कि उनके द्वारा गलत एवं भ्रामक इकरारनामा बनाकर मुझसे पैसे की ठगी की गई. उन्होंने बताया कि अरुण प्रभा मिश्रा मेरे बहुमूल्य पैसे मुझसे गलत तरीके से प्राप्त कर उसका दुरुपयोग अपने निजी हितों के लिए कर रही है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन