जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
जमशेदपुर शहर में सक्रिय बदमाशों के बीच पुलिस का कोई ख़ौफ नहीं रह गया है. आए दिन छिनतई, लूट की घटनाएं बढ़ रही है. अब तो लोगों को खासकर महिलाओं को राह चलने में भी डर सा बना रहता है.
ताजा मामला मानगो के जवाहरनगर की रहने वाली कोमल खाखा को बदमाशों ने चेन छिनतई का निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार कोमल मंगलवार की शाम 4 बजे अपनी स्कूटी से मानगो से अपने मायका साकची के काशीडीह लाइन नंबर 9 की तरफ जा रही थी. इस बीच न्यू बाराद्वारी तीन कोनिया मैदान के पास बाइक सवार दो झटपमार बदमाशों ने गले से सोने की चेन की छिनतई कर ली. घटना के बाद कोमल ने झपटमार बदमाशों का स्कूटी से एग्रिको तक पीछा भी किया था. इस बीच उसने चिल्लाकर लोगों से मदद भी मांगी थी, लेकिन मदद को कोई भी आगे नहीं आया.
कोमल के भाई आशीष कुमार साहू ने घटना के संबंध में लिखित शिकायत सीतारामडेरा थाने में की है. मामले में कहा गया है कि झपटामार बदमाश पल्सर बाइक पर सवार थे. पीछे बैठा बदमाश काले रंग का टी-शर्ट पहने हुये था और बाइक रफ्तार में चला रहा था. चेन के बारे में आशीष ने बताया कि शादी की सालगिरह में कोमला के पति विमलेश खाखा ने उसे गिफ्ट में दिया था. चेन की कीमत 70 हजार रुपये है. घटना के बाद अशीष ने कहा कि दिन-दहाड़े सोने की चेन की छिनतई कर लेना आम लोगों के बीच दहशत पैदा करने के बराबर है.