चांडिल (Manoj Swarnkar) मंगलवार को सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ू प्रखंड के हाइतिरूल व ईचागढ़ के मिलन चौक राम मंदिर परिसर व झाङुआ सहित कई जगहों पर विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया.
हाइतिरूल मे श्यामसुंदर मार्डी के नेतृत्व में भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. काठघोड़ा में रंजीत टुडू के नेतृत्व में गांव में जुलूस निकाल कर जल जंगल जमीन के अधिकार के लिए संगठित होने का आह्वान किया गया. वहीं मिलन चौक मे प्रेम सिंह मुण्डा के नेतृत्व में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. श्री मुण्डा ने कहा कि हमें अपने अधिकार को समझने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमें समाज को शिक्षित करने की दिशा में पहल करने की जरूरत है. उन्होंने कहा शिक्षा से ही हम समाज को आगे ले जा सकते हैं.
मौके पर कृष्णा सिंह मुण्डा, राजेन सिंह मुण्डा, राम सिंह मुण्डा ,जीतु माझी आदि उपस्थित थे.